बेगूसराय: दीपावली के बाद अब छठ पूजा की तैयारियां तेज हो गई है. जिलों के अधिकारी लगातार घाटों को निरीक्षण कर रहे हैं. आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं. बेगूसराय में अधिकारियों ने पोखरों और तालाबों का निरीक्षण किया.
बेगूसराय: छठ पूजा को लेकर अधिकारियों ने किया पोखरों का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश - कोरोना काल में छठ पूजा
बिहार में दीपावली के बाद छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर है. जिलों में अधिकारी लगातार छठ घाटों का जायजा ले रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं. साथ ही लोगों इस बार घरों में पूजा करने की अपील की जा रही है.
घरों में छठ करने की अपील
कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार प्रशासन के द्वारा लोगों को अपने-अपने घरों में छठ पूजा करने की सलाह दी गई है .बाबजूद इसके जिला प्रशासन के द्वारा पोखरों की साफ सफाई और दूसरी व्यवस्था के लिए लगातार आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में रविवार को अधिकारियों के द्वारा शहर के विभिन्न पोखरों का निरीक्षण किया गया.
साफ-सफाई को लेकर दिशा-निर्देश
इस दौरान अधिकारियों ने पोखर के रख रखाव , पानी , साफ-सफाई और दूसरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया . अधिकारियों ने पोखरों के संबंध में कई आवश्यक दिशा निर्देश मौजूद कर्मचारियों को दिया. माना जा रहा कि ये छठ के पूर्व की तैयारी है. इस मौके पर सदर एसडीओ संजीब कुमार , डीएसपी राजन सिन्हा , सदर प्रखंड के बीडीओ, सीओ सहित कई अधिकारी सहित कर्मचारी मौजूद रहे.