बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: सड़क हादसे में आर्मी जवान की मौत - हवलदार प्रभु रंजन कुमार

लाखो थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक आर्मी जवान की मौत हो गई है. बताया जाता है कि मृतक जवान प्रभु रंजन कुमार खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के कवेला गांव के रहने वाले थे और छुट्टी पर अपने घर आए थे.

-begusarai

By

Published : Nov 12, 2019, 2:03 PM IST

बेगूसराय: जिले लाखो थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक आर्मी जवान की मौत हो गई. जवान भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत था. वहीं, बताया जाता है हवलदार प्रभु रंजन कुमार मेरठ में पदस्थापित थे और हाल ही में छठ और दिवाली की छुट्टी पर अपने घर आए थे.

इलाज के दौरान जवान की मौत
खगड़िया जिला के परबत्ता के रहने वाले व्यंजन कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बेगूसराय की ओर आ रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने लाखों के समीप जवान को ठोकर मार दी. इसके बाद वे बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, स्थानीय लोगों ने घायल को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सड़क हादसे में आर्मी जवान की मौत

ये भी पढ़े:बिहार: कार्तिक पूर्णिमा के दौरान डूबने से 14 की मौत

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक जवान प्रभु रंजन कुमार खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के कवेला गांव के रहने वाले थे .वहीं, घटना की सूचना के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. बताया जाता है कि मृतक प्रभुरंजन कुमार मेरठ में आर्मी में पदस्थापित थे.

हवलदार प्रभु रंजन कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details