बेगूसराय: जिले लाखो थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक आर्मी जवान की मौत हो गई. जवान भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत था. वहीं, बताया जाता है हवलदार प्रभु रंजन कुमार मेरठ में पदस्थापित थे और हाल ही में छठ और दिवाली की छुट्टी पर अपने घर आए थे.
इलाज के दौरान जवान की मौत
खगड़िया जिला के परबत्ता के रहने वाले व्यंजन कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बेगूसराय की ओर आ रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने लाखों के समीप जवान को ठोकर मार दी. इसके बाद वे बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, स्थानीय लोगों ने घायल को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.