बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: AIYF संगठन ने ग्रामीण इलाकों में बांटा सेनेटाइजर और मास्क - जिला संयोजक अमीन हमजा

बेगूसराय में एआईवाईएफ संगठन गाव-गाव घूम कर जरूरतमंदों को सेनेटाइजर और मास्क का वितरण करने का काम कर रही है.

एआईवाईएफ टीम
एआईवाईएफ टीम

By

Published : Apr 29, 2020, 12:08 AM IST

बेगूसराय:जिले में एआईवाईएफ संगठन की ओर से कोरोना वायरस को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन के दौरान एआईवाईएफ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को निंगा गांव में लोगों के बीच मास्क, सेनेटाइजर सहित राशन का वितरण किया गया.

कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी
एआईवाईएफ संगठन के जिला संयोजक अमीन हमजा ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों के बीच जागरूकता जरूरी है. हमारा संगठन लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ लोगों को जरूरत की चीजे मुहैया करा रहा है. मौके पर मौजूद स्थानीय नेता शादाब खुर्शीद ने कहा कि देशभर में लॉकडाउन का पालन हो रहा है. वहीं, बेगूसराय की जनता भी पूरी तरह से इसका पालन कर रही है. सरकार और जिला प्रशासन को भी चाहिए की वे जनता की सुविधाओं का ख्याल रखें.

कई लोगों को नहीं मिल रही राहत सामाग्री
बता दें कि जिले में बहुत से घर ऐसे हैं जिन्हे सरकार की तरफ से दी जाने वाली राहत सामग्री नहीं मिल रही है. इसकी सूचना जिला प्रशासन की दी गई है. जिला संयोजक ने सरकार से अपील की हैं कि ऐसी जगहों पर भी उन गरीबों के बीच जरुरत के सामान मुहैया कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details