बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: अपीयरिंग कैंडिडेट को TET की परीक्षा में शामिल नहीं करने पर AISF का विरोध प्रर्दशन

AISF के छात्रों ने बताया कि 2011 के बाद 2019 में सरकार ने टीईटी और एसटीइटी का फॉर्म निकाला है. लेकिन, सरकार ने बीएड के फस्ट इयर के छात्रों को परीक्षा में शामिल नहीं करने का निर्णय लिया है. जिसका विरोध जारी है.

AISF का विरोध प्रर्दशन

By

Published : Sep 9, 2019, 4:21 PM IST

बेगूसराय:रविवार को जिले में ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के छात्रों ने सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने जीडी कॉलेज से शहर के कैंटीन चौक तक मार्च किया. इस विरोध प्रर्दशन में छात्रों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारे लगाए. उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ है. जिसमें सरकार ने बीएड के अपीयरिंग कैंडिडेट को टीईटी की परीक्षा में शामिल नहीं होने का फैसला सुनाया है.

बीएड के अपीयरिंग छात्रों को परीक्षा में शामिल नहीं करने पर विरोध प्रदर्शन

हजारों छात्र परीक्षा में नहीं होंगे शामिल
ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के छात्रों ने बताया कि साल 2011 के बाद 2019 में सरकार ने टीईटी और एसटीईटी का फॉर्म निकाला है. इतने लंबे समय के बाद शिक्षकों की बहाली के लिए निकले इस परीक्षा को लेकर छात्र काफी उत्सुक थे. लेकिन सरकार ने बीएड के फस्ट इयर के छात्रों को परीक्षा में शामिल नहीं करने का निर्णय लिया है. सरकार के इस फैसले के बाद छात्रों का विरोध अब सड़कों पर आ गया है. इस फैसले के बाद हजारों छात्र टीईटी और एसटीईटी की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे. बताते चलें कि 9 तारीख से 18 तारीख तक टीटीई और एसटीईटी के फॉर्म भरे जाने हैं.

विरोध प्रर्दशन के दौरान छात्र

'सरकार की नीति दोषपूर्ण'
ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के छात्र नेता ने बताया कि सरकार की नीति दोषपूर्ण है. इस तरह की नीतियों के कारण छात्रों के हितों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. अगर सरकार छात्रों को परीक्षा से वंचित करेगी, तो सभी छात्र उग्र प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details