बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के सवाल पर एआईएसएफ ने किया विरोध प्रदर्शन - AISF

एआईएसएफ के छात्रों ने सोमवार को जिलाधिकारी के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के सवाल पर छात्रों ने प्रदर्शन किया.

begusarai
begusarai

By

Published : Jun 8, 2020, 10:05 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 10:59 PM IST

बेगूसराय: ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के छात्रों के ने राष्ट्रीय अभियान के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के सवाल पर जिलाधिकारी के समक्ष रोष प्रदर्शन किया. सोमवार को आयोजित प्रदर्शन में छात्रों ने पटेल चौक स्थित संगठन के कार्यालय से जुलूस निकाला. शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए यह प्रदर्शन हड़ताली चौक पर सभा में तब्दील हो गया.

राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत सोमवार को एआईएसएफ के छात्रों ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के सवाल पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने देशभर में समान शिक्षा प्रणाली लागू करने की मांग की. साथ ही लॉकडाउन के दौरान चार महीने का स्कूल फीस, बिचली बिल और रूम रेंट माफ करने की भी मांग की. छात्रों ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न बदहाल स्थिति और परेशानियों पर सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. इस कारण एआईएसएफ को सड़को पर प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा.

पेश है रिपोर्ट

'प्रवासियों को मिले सम्मानजनक रोजगार'
इस मौके पर एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि देश भर में समान स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार लागू होनी चाहिए. उन्होंने केरल की तर्ज पर बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था लागू करने की भी मांग की. वहीं उन्होंने बाहर से आए मजदूरों को भगत सिंह रोजगार गारंटी कानून लागू कर सम्मानजनक रोजगार देने की मांग की.

Last Updated : Jun 17, 2020, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details