बिहार

bihar

ETV Bharat / state

AISF ने केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, फूंका पीएम मोदी का पुतला

बेगूसराय में एआईएसएफ ने पीएम मोदी का पुतला फूंक जमकर नारेबाजी की. किसान आंदोलन के समर्थन पर सड़कों पर उतरे संगठन के छात्रों ने कृषि कानूनों का विरोध किया.

बेगूसराय में धरना प्रदर्शन
बेगूसराय में धरना प्रदर्शन

By

Published : Dec 19, 2020, 12:24 PM IST

बेगूसराय :अखिल भारतीय छात्र परिषद (एआईएसएफ) ने राज्यव्यापी पुतला दहन का आह्वान किया है. इसके चलते बेगूसराय में पुतला दहन करने पहुंचे एआईएसएफ कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जुलूस निकाल पुतला दहन किया. इस दौरान एआईएसएफ के जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार एवं बेगूसराय नगर मंत्री विवेक कुमार ने जुलूस और पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

अमरेश कुमार और विवेक कुमार ने कहा कि सरकार की छात्र, नौजवान, शिक्षा रोजगार विरोधी ही नहीं, किसान विरोधी नीति भी. केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानूनों को लागू कर ये साबित कर दिया है. सरकार पूंजीपतियों से सांठगांठ कर, किसानों का गला घोटने का काम कर रही है. हमारा संगठन इस देश के अन्नदाता के साथ हो रही नाइंसाफी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा. आने वाले दिनों में हमारा संगठन किसानों के हर तरह के संघर्ष के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा.

फूंका गया पीएम मोदी का पुतला
इससे पहले छात्रों का क्रांतिकारी जत्थे ने पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से जुलूस निकाला. हाथ में झंडा बैनर लिए सरकार विरोधी नारे लगाते हुए ये जत्था जीडी कॉलेज पहुंचा. यहां से ये जत्था सभा में तब्दील हो गया. वहीं, पीएम मोदी का पुतला दहन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

धरना प्रदर्शन के दौरान विवेक कुमार, आनंद कुमार, दुर्गेश कुमार, कोऑपरेटिव कॉलेज कोषाध्यक्ष विपिन कुमार, महासचिव अमन, सचिन, जितेंद्र, राहुल, इंतकाम, मिंटू, शंभू, आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details