बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः कानपुर शेल्टर होम मामले में AISF ने CM योगी का फूंका पुतला - एआईएसएफ बेगूसराय

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने कानपुर शेल्टर होम मामले का विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की.

begusarai
begusarai

By

Published : Jul 2, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 10:16 PM IST

बेगूसरायः उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित शेल्टर होम मामले में गुरुवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. इसके पहले संगठन ने एक प्रतिरोध मार्च निकाला. जो पटेल चौक स्थित संगठन कार्यालय से निकलकर जीडी कॉलेज पहुंचा. इस दौरान जमकर नारेबाजी की जा रही थी.

स्पीडी ट्रायल की मांग
प्रदर्नकारियों ने कहा कि मामले में सरकार का रवैया संतोषजनक नहीं है. इसमें की रसूकदारों के नाम आ रहे हैं. जो कि जांच को प्रभावित कर रहा है. सरकार उचित कार्रवाई नहीं कर ही है. उन्होंने कहा कि मामले की स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को सजा दिलाई जाए.

पेश है रिपोर्ट

लड़कियों में हुई है एड्स की पुष्टि
बता दें कि कानपुर शेल्टर होम में कोरोना के 97 मामले सामने आए हैं. करीब आधा दर्जन लड़कियां गर्भवती पाई गई है और कुछ में एड्स की पुष्टि हुई है. मामले के प्रकाश में आने बाद लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही है. यूपी सहित पूरे देश में इसके खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details