बेगूसराय: देश में पहली बूथ लूट की घटना बेगूसराय में हुई थी. 1957 के विधानसभा चुनाव में हुई बूथ लूट की यह घटना मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के रचिहाई में की गई थी. मगर आज का दौर काफी बदल गया है. वर्तमान में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए में पुलिस प्रशासन के द्वार तमाम तरह के कानूनी प्रावधान किये जा रहे हैं.
जिला में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन ने पुरी तैयारी कर ली है. इसके लिए प्रशासन जिला बदर, थाना बदर और 107 के तहत कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है. साथ ही उन बूथों पर खास ध्यान रखा जा रहा है. जहां लोगों को डरा धमका कर मतदान को प्रभावित किया जा सकता है.
सीसीए के तहत किया जायेगा कार्रवाई
जिला पुलिस ने अब तक लगभग पांच हज़ार लोगों पर 107 तहत कारवाई कर चुकी है. वहीं 110 लोगों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को लिखा जा चुका है. इसके अलावे हजारो लीटर अवैध शराब और शराब की भाट्ठियां ध्वस्त कर दी गई है. साथ ही साथ 6 महीने से फरार वारंटियों का वोटर लिस्ट से नाम हटाने की भी कार्रवाई किया जा रहा है.