बेगूसराय: जिले के प्रसिद्ध जीडी कॉलेज प्रांगण में कचरे के अंबार को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. एबीवीपी के छात्रों ने कॉलेज प्रांगण में धान रोपनी कर जिला प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. वहीं, छात्रों ने मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी को देखते हुए सब्जी मंडी को जीडी कॉलेज प्रांगण में शिफ्ट कर दिया था. सब्जी मंडी चलने के कारण कॉलेज प्रांगण में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. लेकिन जिला प्रशासन और नगर निगम इसे साफ नहीं करवा रहा है. इससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है.