बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: GD कॉलेज की सुंदरता को खतरा, ABVP के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन - Demand to shift vegetable market

जीडी कॉलेज प्रांगण से सब्जी मंडी शिफ्ट करने की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रांगण में धान की रोपनी की. वहीं, जिला प्रशासन और नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया.

ABVP students protested for the beauty of GD College in Begusarai
जीडी कॉलेज की सुंदरता के लिए एबीवीपी के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 12, 2020, 5:12 PM IST

बेगूसराय: जिले के प्रसिद्ध जीडी कॉलेज प्रांगण में कचरे के अंबार को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. एबीवीपी के छात्रों ने कॉलेज प्रांगण में धान रोपनी कर जिला प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. वहीं, छात्रों ने मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी को देखते हुए सब्जी मंडी को जीडी कॉलेज प्रांगण में शिफ्ट कर दिया था. सब्जी मंडी चलने के कारण कॉलेज प्रांगण में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. लेकिन जिला प्रशासन और नगर निगम इसे साफ नहीं करवा रहा है. इससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

जीडी कॉलेज, बेगूसराय

कॉलेज की सुंदरता को खतरा

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि कालेज प्रांगण से सब्जी मंडी को कहीं और शिफ्ट करने की मांग को लेकर उन लोगों ने लिखित आवेदन दिया है. लेकिन इसके बावजूद सब्जी मंडी को कहीं और शिफ्ट नहीं किया जा रहा है. जिस वजह से कॉलेज की सुंदरता खतरे में आ गई है. वहीं, छात्रों ने कहा कि सब्जी मंडी अगर नहीं हटाया गया तो आसपास के लोग कोरोना से बाद में मरेंगे, पहले डेंगू से ही मर जाएंगे.

जीडी कॉलेज की सुंदरता के लिए एबीवीपी के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details