बेगूसराय:जिले में एक बार फिर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण एक युवक की मौत हो गई. घटना सहायक थाना क्षेत्र के धबौली गांव की है. बताया जा रहा है कि बिजली के खंभे में करंट प्रवाहित होने के कारण सड़क पर जमा पानी में करंट प्रवाहित होने लगा. इसी वजह से यह घटना घटी है.
बेगूसराय में करंट लगने से युवक की मौके पर ही हुई मौत - करंट लगने से युवक की हुई मौत
दोपहर में जब संदीप बाजार से अपने घर लौट रहा था, तभी घर के पास जल जमाव होने की वजह से बिजली के खंबे से करंट प्रभावित हो गई थी. जिसके कारण उधर से गुजरने के क्रम में ये घटना घट गई.
Youth dies due to electric shock
मौके पर हुई मौत
मृतक युवक की पहचान धबौली गांव के रहने वाले विश्वनाथ भगत के 25 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोपहर में जब संदीप बाजार से अपने घर लौट रहा था, तभी घर के पास जल जमाव होने की वजह से बिजली के खंबे से करंट प्रभावित हो गई थी. जिसके कारण उधर से गुजरने के क्रम में ये घटना घट गई. इस घटना में उसकी मौके पर मौत हों गई है.
- इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.