बेगूसराय: जिले में आज अहले सुबह एक महिला कांवरिया की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मृतक की पहचान दरभंगा जिले की सुंदरवन निवासी काशी देवी के रूप में की गई है. घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया राजेंद्र पुल के पास की है.
बेगूसराय: ट्रेन की चपेट में आने से महिला कांवरिया की मौत
महिला अपने पूरे परिवार के साथ देवघर से बाबा भोले का जलाभिषेक कर सिमरिया गंगा स्नान करने आ रही थी. जैसे ही ट्रेन राजेंद्र पुल के पास पहुंची महिला उतरने लगी. इसी दौरान महिला का पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गई.
ट्रेन से कटकर महिला कांवरिया की मौत
बताया जाता है कि महिला अपने पूरे परिवार के साथ देवघर से बाबा भोले का जलाभिषेक कर सिमरिया गंगा स्नान करने आ रही थी. जैसे ही ट्रेन राजेंद्र पुल के पास पहुंची, महिला उतरने लगी. हालांकि ट्रेन पूरी तरह रुकी नहीं थी. इसी दौरान महिला का पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.