बेगूसराय:जिले में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की आग में झुलसकर मौत हो गई है. घटना नाव कोठी थाना क्षेत्र के नाव कोठी गांव की है.
अलाव सेंकने के दौरान आग से झुलसकर महिला की मौत - नाव कोठी थाना क्षेत्र
नेहा कुमारी ठंड लगने की वजह से अलाव सेंक कर रही थी. इसी दौरान उसकी साड़ी में आग लग गई, जिसकी वजह से वो देखते ही देखते बुरी तरह से झुलस गई.
आग से झुलस कर हुई मौत
बताया जा रहा है कि नेहा कुमारी ठंड लगने की वजह से अलाव सेंक कर रही थी. इसी दौरान उसकी साड़ी में आग लग गई, जिसकी वजह से वो देखते ही देखते बुरी तरह से झुलस गई. आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
सूचना पाकर मौके पर पहुंची नाव कोठी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, नेहा की अचानक मौत से उनके परिजन सदमे में हैं.