बेगूसरायः जिले में कुछ बेखौफ अपराधियों ने एक युवक का अपहरण कर उसे गोली मार दी. घायल युवक का एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.
अपहरण के बाद युवक को मारी गोली, मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस - नर्सिंग होम
परिवार के लोगों के मुताबिक उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. हालांकि दो-तीन दिन पहले गांव में ही किसी आदमी से उसका झगड़ा हुआ था.
घटना बलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर राहतपुर गांव की है. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी गौरव कुमार का अपराधियों ने उस वक्त अपहरण कर लिया, जब वह किसी काम से कहीं जा रहा था. आरोपी पहले गौरव को एक सुनसान जगह पर ले गए. उसके बाद उसे गोली मार दी और वहां से फरार हो गए.
घायल का इलाज जारी
गांव के कुछ लोगों को अगले दिन घायल अवस्था में गौरव खेत में पड़ा मिला. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिवार के लोगों के मुताबिक उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. हालांकि दो-तीन दिन पहले गांव में ही किसी आदमी से उसका झगड़ा हुआ था. फिलहाल युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.