बेगूसराय:अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी से दिनदहाड़े 80 हजार रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के निकट की है. इस घटना को बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया है. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
पीड़ित रिटायर्ड फौजी की पहचान सहायक थाना लोहियानगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 लोहियानगर निवासी फुलेना सिंह और उनकी पत्नी पार्वती देवी के रूप में की गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.