बेगूसरायः जिले में एक सड़क हादसे में सवारी गाड़ी की छत से गिरकर एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के मिलन चौक के समीप इस घटना में मृतक अपनी पत्नी के साथ मुंडन संस्कार में भाग लेने सिमरिया जा रहा था.
गाड़ी की छत से गिरकर वृद्ध की मौत, परिवार के साथ मुंडन संस्कार में होने जा रहा था शामिल - bihar news
बेगूसराय में सड़क हादसे में एक वृद्ध की सवारी गाड़ी की छत से गिरने से मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया.
सवारी गाड़ी की छत से गिरकर वृद्ध की मौत
जिले में एक परिवार के लिए मुंडन संस्कार की खुशी उस वक्त मातम में तब्दील हो गई. जब सवारी गाड़ी की छत पर यात्रा कर रहे एक 70 वर्षीय वृद्ध की गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान खगड़िया जिला के परबत्ता के रहने वाले रामदेव साह के रूप में की गई है. वहीं, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वृद्ध छत पर से कैसे गिरा इस बात की जानकारी ना तो परिवार वालों को मिल पाई है और न ही पुलिस को. मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया है.