बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः कुख्यात विक्की मिश्रा सहित 5 अपराधी गिरफ्तार, गांजा और हथियार भी बरामद - बेगूसराय में गांजा बरामद

एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. इसके बाद अपराध में कुछ कमी आने की उम्मीद है.

bg
bg

By

Published : Sep 23, 2020, 5:35 PM IST

बेगूसरायः जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात हथियार तस्कर विक्की मिश्रा सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 1230 ग्राम गांजा, एक राइफल, एक पिस्तौल, तीन देसी कट्टा, 19 जिंदा कारतूस और दो खोखा भी बरामद किया है. विक्की मिश्रा का आपराधिक इतिहास रहा है. उसपर जिले के विभिन्न थानों में लूट, हत्या, रंगदारी और आर्म्स सप्लाई के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी.

विक्की मिश्रा पर आर्म्स सप्लाई का आरोप
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि तेघड़ा इलाके में जेवर दुकान में हुए लूट कांड में शामिल कुछ अपराधी फरार चल रहे थे. जांच के दौरान पता चला था कि विक्की मिश्रा अप्रत्यक्ष रूप में लूट कांड में शामिल था. वह अपराधियों को आर्म्स सप्लाई करता था. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी.

पेश है रिपोर्ट

इस गिरफ्तारी से अपराध में कमी आने की उम्मीद- एसपी
अवकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बीती रात मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा पथरा टोला में छापेमारी कर विक्की मिश्रा सहित पांच 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में विक्की मिश्रा के अलावा पंकज मिश्रा, विपिन कुमार, पंकज कुमार और रत्नेश कुमार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. इसके बाद अपराध में कुछ कमी आने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details