बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः इलाज के बाद 4 और मरीज कोरोना मुक्त, डॉक्टरों ने ताली बजाकर किया विदा - coide 19 update in begusarai

जिले में इलाजरत 4 और कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. यहां कुल 9 संक्रमितों में से 5 मरीज ठीक हो चुके हैं.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Apr 29, 2020, 12:19 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 12:33 PM IST

बेगूसरायः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है. मंगलवार को यहां 4 संक्रमितों ने कोरोना को मात देकर नई जिंदगी पाई. डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और सुरक्षा कर्मियों ने ताली बजाकर उन्हें अस्पताल से विदा किया.

14 दिन रहेंगे होम क्वारंटीन
मरीजों का इलाज अग्रसेन मातृ सेवा सदन स्थित आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर में चल रहा था. जहां उनकी की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डॉक्टरों उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया. डॉक्टरों की सलाह के अनुसार ये 14 दिनों तक होम क्वारंटीन रहेंगे.

कोरोना मुक्त मरीजों को विदा करने के लिए खड़े डॉक्टर

9 में से 5 संक्रमण मुक्त
बता दें कि चारो मरीज मरकज से लौटे कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए थे. जिले में कोरोना के अब तक कुल 9 मामले सामने आए हैं. जिसमें इलाज के बाद 5 लोग ठीक हो चुके हैं. सोमवार को भी एक मरीज को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी. कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की खबर से आम लोगों के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.

Last Updated : Apr 29, 2020, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details