बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटों की टक्‍कर में 4 की मौत - रघुनाथपुर गांव सड़क हादसा

साहेबपुर कमाल थाना के रघुनाथपुर गांव के निकट एनएच 31 पर यात्रियों से भरी एक ऑटो और ट्रक के बीच टक्‍कर में ऑटो पर सवार 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.

Begusarai
Begusarai

By

Published : Apr 30, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 4:41 PM IST

बेगूसराय:साहेबपुर कमाल थाना के रघुनाथपुर गांव के निकट एनएच 31 पर यात्रियों से भरी एक ऑटो और ट्रक के बीच टक्‍कर हो गई. टक्टर में ऑटो पर सवार 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं अन्‍य कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि सभी कताने स्थान से पूजा कर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर ढाला के समीप एनएच 31 पर विपरीत दिशा से आ रही बड़ी ट्रक और ऑटो में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे यह हादसा हुआ. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने जीवित बचे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया. फिलहाल मौके पर साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस पहुंची और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें:गोपालगंज: हाथी और ऊंट देख ड्राइवर ने खोया नियंत्रण, बिजली के पोल से टकरायी बस, कई घायल

मृतकों की पहचान देवेंद्र महतो, पंकज पासवान ,उषा देवी और विभा देवी के रूप में की गई है. सभी साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चौकी गांव के रहने वाले हैं

  • बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा
  • सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत
  • ऑटो और ट्रक के बीच टक्‍कर
  • 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत
Last Updated : Apr 30, 2021, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details