बेगूसराय:साहेबपुर कमाल थाना के रघुनाथपुर गांव के निकट एनएच 31 पर यात्रियों से भरी एक ऑटो और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. टक्टर में ऑटो पर सवार 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि सभी कताने स्थान से पूजा कर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर ढाला के समीप एनएच 31 पर विपरीत दिशा से आ रही बड़ी ट्रक और ऑटो में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे यह हादसा हुआ. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने जीवित बचे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया. फिलहाल मौके पर साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस पहुंची और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.