बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय गिरोह के 4 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद - अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य गिरफ्तार

बेगूसराय में पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे अंतरराज्यीय गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक मासकेट, चार देसी कट्टा, 9 जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद हुआ है.

4 अपराधी गिरफ्तार
4 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Mar 10, 2021, 7:54 PM IST

बेगूसराय: जिले में डकैती की योजना बना रहे अंतरराज्यीय गिरोह के चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. पुलिस की यह कार्रवाई सहायक थाना चकिया क्षेत्र के सिमरिया घाट स्थित नवकी बिंदटोली में की है.

ये भी पढ़ें-सेविका सहायिका बहाली को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, दर्जनों लोग घायल

चार अपराधी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक बीती रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चार की संख्या में अपराधी डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में एक जगह इकट्ठा हुए हैं. इसी की निशानदेही पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर निवासी रघुवीर सिंह, सीताकुंड डीह निवासी राजाराम, बेलदौर थाना अंतर्गत पुनर्वास बिंद टोली निवासी धर्म नाथ सिंह और बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया घाट बिंद टोली निवासी रंजीत महतो का नाम शामिल है.

हथियार भी बरामद
इस संबंध में डीएसपी हेड क्वार्टर निशित प्रिया ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक मासकेट, चार देसी कट्टा, 9 जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किया है. डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार के साथ कुछ अपराधी इस इलाके में देखे गए थे. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुई अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details