बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लापरवाही! पानी से भरे गड्ढे में डूबने 3 वर्षीय बच्चे की मौत - drowning incident in begusarai

पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 3 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.

बेगूसराय
पानी से भरे गड्ढे में डूबकर 3 वर्षीय बच्चे की मौत

By

Published : Feb 3, 2021, 7:08 AM IST

बेगूसराय: जिले में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 3 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के डरहा हरि सिंह गांव की है. बताया जाता है कि बच्चा अपने नानी के साथ गोभी तोड़ने के लिए खेत गया था. इसी दौरान बच्चों के साथ खेलते-खेलते वह गड्ढे में गिर पड़ा, जहां उस बच्चे की डूबने से मौत हो गई. लेकिन गोभी तोड़ने में मशगूल नानी को इस बात की थोड़ी भी भनक नहीं लग पाई कि पास के ही गड्ढे में उसका नाती डूब रहा है.

ये भी पढ़ें...अध्याय तीन : हर प्लॉट के अंदर होते हैं 45 देवता, जानिए वास्तु चक्र के इन देवताओं के बारे में

पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था बच्चा
बता दें कि बच्चा पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा है और 3 दिन पहले ही अपनी नानी के घर डरहा गया था. जहां यह हादसा हुआ. बच्चे की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा गांव के रहने वाले जय किशोर महतो के पुत्र रितिक कुमार के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें...मंत्रिमंडल विस्तार पर फिर लगा ग्रहण, जेडीयू की शर्तें मानने को तैयार नहीं बीजेपी

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के कारण पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details