बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 245 कार्टन शराब के साथ 2 गिरफ्तार - 2 तस्कर गिरफ्तार

बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. एसे में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 245 कार्टन शराब बरामद किया है.

शराब तस्कर गिरफ्तार
शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 13, 2020, 12:29 PM IST

बेगूसराय: उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 245 कार्टन शराब जब्त किया है. दो पिकअप वैन में लदे इस शराब की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात यह शराब मंझौल से बेगूसराय की ओर लाई जा रही थी. इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.

245 कार्टन शराब बरामद
पुलिस और उत्पाद विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी सिलसिले में मंगलवार की देर रात उत्पाद विभाग टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो पिकअप वैन में लदी हुई शराब मंझौल की ओर से आ रही है. इसके बाद उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर राजौरा लाइन होटल के पास एक वैन से 120 कार्टन शराब जब्त तिया. वहीं, इसके बाद लोहिया नगर ओवरब्रिज के पास से दूसरे पिकअप वैन से 125 कार्टन शराब जब्त किया.

पिकअप चालक गिरफ्तार
उत्पाद विभाग के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार चालक और गाड़ी के मालिक पर उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से जहां शराब तस्करों के हौसले टूटेंगे वहीं, शराब तस्करों के बीच खौफ भी देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details