बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने जघन्य वारदात को अंजाम (Criminals committed a heinous crime) दिया है. अपराधियों ने दिनदहाड़े एक 13 वर्षीय बच्चे की गोली मारकर हत्या कर (Murder in Begusarai) दी. घटना बलिया थाना क्षेत्र के हुसैनी चक दियारा की है . घटना के संबंध में परिजनों ने अपनी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है.
चश्मदीद भाई ने गांव के ही विनोद को बताया हत्यारा: मृत बच्चे की पहचान हुसैनीचक निवासी रुदल यादव के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गई है. घटना के समय सौरभ कुमार का छोटा भाई सचिन कुमार भी वहां मौजूद था और उसने इस हत्या की वारदात को अपनी आंखों से देखा है. सचिन कुमार के अनुसार, गांव का ही विनोद कुमार नाम का आदमी बाइक से आया एवं सौरव कुमार को गोली मारकर दीवार फांदकर बाइक से फरार हो गया.