बेगूसराय:जिले में 'यास तूफान' का बड़ा असर देखने को मिला है, जहां इसकी चपेट में आने से एक मकान धराशायी हो गया है. जिसमें एक व्यक्ति की दबकर मौत हो गई. वहीं, पत्नी और कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में मृतक के अलावे परिवार के पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:Patna High Court: 31 मई तक टला प्राथमिक-माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की बहाली का मामला
घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के नोनपुर पंचायत की है. मृतक की पहचान वार्ड संख्या 4 पिपड़ा टोल निवासी शीतल पासवान का लगभग 65 वर्षीय पुत्र गीता पासवान के रूप में बताए जा रहे हैं.
छत के नीचे दबे परिवार के सभी लोग
बताया जाता है कि घर के सभी लोग खाना खाने के बाद अपने अपने जगह पर सो रहे थे. इसी दौरान अचानक तेज हवा के साथ साथ बारिश होने के दौरान शुक्रवार की अहले सुबह खपरैल मकान की दीवार के साथ छत गिर गया, जिसमें परिवार के सभी लोग दब गए.
गृहस्वामी की मौत
ग्रामीणों ने जब तक घटना स्थल पहुंच. बच्चे सहित सभी लोगों को बाहर निकाला. तब तक गृहस्वामी की मौत हो चुकी थी. जिला परिषद सदस्य जनार्दन यादव ने बताया कि मकान गिरने से गीता पासवान की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी सहित चार लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मदद से चंदा कर सभी का इलाज कराया जा रहा है. खबर मिलने तक परिवार को कोई भी सरकारी मदद नहीं मिल पाई है.