बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में जमीन विवाद: दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग.. युवक के सिर में फंसी गोली - बांका में जमीन विवाद

बांका जिले में जमीन विवाद (firing in land dispute in Banka) में दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान गोलीबारी में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के लिए युवक को रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

Banka Crime New
Banka Crime New

By

Published : Jan 31, 2022, 2:51 PM IST

बांकाः बिहार के बांका जिले में जमीन विवाद में मारपीट के दौरान फायरिंगसे युवक को गोली लग (Youth injured During firing in Banka) गई. गंभीर अवस्था में युवक को आनन-फानन में परिजनों ने उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मामला अमरपुर थाना क्षेत्र के बड़ी जानकीपुर गांव की है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar MLC Election: कांग्रेस-आरजेडी के बीच अब नहीं होगा गठबंधन


जख्मी युवक की पहचान बड़ी जानकीपुर गांव अमित कुमार उर्फ लालू यादव के रूप में की गयी है. वहीं दूसरे पक्ष के कमोद यादव की पत्नी फुचो देवी भी मारपीट के दौरान घायल हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफरल अस्पताल से भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

घटना की जानकारी मिलने पर अमरपुर थानाध्यक्ष पुलिस बलों के साथ अस्पताल पहुंच कर जख्मी युवक के बयान लिया. दूसरे पक्ष से जख्मी वृद्धा ने बताया कि मैं अपनी निज जमीन पर झोपड़ी बनाकर रहती आ रहती हूं. रविवार की सुबह लालू यादव सात-आठ लोगों के साथ जमीन पर आकर गाली गलोज करते हुए मारपीट करने लगा.

गोलीबारी की घटना में जख्मी युवक अमीत कुमार उर्फ लालु यादव के फर्द बयान पर आधे दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. युवक ने अपने बयान में कहा है कि रविवार की सुबह करीब छह बजे अपने जमीन पर गया तो देखा कि बगल के कमोद यादव, रामपदारथ यादव एवं कारू यादव मेरे जमीन पर झोपड़ी डाल रहा है, जिसका विरोध करने पर तीनों लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे. मैं डर से अपनी जान बचाकर पश्चिम बहियार की ओर भागने लगा.

भागने के क्रम में मिथुन यादव, गोपी यादव, राजु यादव, रंजीत यादव, बादल यादव, राहुल यादव ने खदेड़ कर मुझे पकड़ लिया तथा मुझे जमीन पर पटक दिया. जब तक मैं कुछ समझ पाता तब तक मिथुन यादव एवं गोपी यादव अपने हाथ में लिये देशी कट्टा से तीन-चार गोली फायर कर दिया, जिसके कारण मैं बेहोश हो गया. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक के सिर में दो गोली फंसी हुई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar MLC Election: कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर बोले- जबरदस्ती नहीं थोपा जाता कोई गठबंधन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details