बांकाः बिहार के बांका जिले में जमीन विवाद में मारपीट के दौरान फायरिंगसे युवक को गोली लग (Youth injured During firing in Banka) गई. गंभीर अवस्था में युवक को आनन-फानन में परिजनों ने उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मामला अमरपुर थाना क्षेत्र के बड़ी जानकीपुर गांव की है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें: Bihar MLC Election: कांग्रेस-आरजेडी के बीच अब नहीं होगा गठबंधन
जख्मी युवक की पहचान बड़ी जानकीपुर गांव अमित कुमार उर्फ लालू यादव के रूप में की गयी है. वहीं दूसरे पक्ष के कमोद यादव की पत्नी फुचो देवी भी मारपीट के दौरान घायल हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफरल अस्पताल से भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
घटना की जानकारी मिलने पर अमरपुर थानाध्यक्ष पुलिस बलों के साथ अस्पताल पहुंच कर जख्मी युवक के बयान लिया. दूसरे पक्ष से जख्मी वृद्धा ने बताया कि मैं अपनी निज जमीन पर झोपड़ी बनाकर रहती आ रहती हूं. रविवार की सुबह लालू यादव सात-आठ लोगों के साथ जमीन पर आकर गाली गलोज करते हुए मारपीट करने लगा.