बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: दादा के श्राद्ध कर्म में शामिल युवक की नदी में डूबने से मौत - banka

अपने दादा के श्राद्ध कर्म में आए 19 वर्षीय युवक की डूबने से मौत पर परिवार में कोहराम मच गया. घटना जिले के चांदन थाना अंतर्गत पोद्दार टोले की है.

banka
बांका

By

Published : Oct 26, 2020, 10:52 PM IST

बांका (चांदन):जिले के चांदन थाना अंतर्गत एक युवक की मौत नदी में डूबने से हो गई. अपने दादा के श्राद्ध कर्म में आए 19 वर्षीय युवक की डूबने से मौत पर परिवार में कोहराम मच गया. घटना जिले के चांदन थाना अंतर्गत पोद्दार टोले की है.

जानकारी के अनुसार सोनू कुमार अपने छोटे दादा शंकर पोद्दाए के मौत के बाद पहली पूजा के लिए चांदन नदी स्थित कलुआ घाट पर गया था. सोनू मुंडन कराने के बाद स्नान करने नदी में गया. जहां एक बच्चे को उसने डूबने से बचाया. कुछ देर बाद उसी जगह पर सोनू स्नान करने गया. पानी में डुबकी लगाते ही वह अंदर चला गया.

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो परिवार के लोगों ने घबरा कर उसकी खोजबीन शुरु की. कुछ देर बाद पानी से अचेत अवस्था में सोनू को बाहर निकाला गया. आनन-फानन में उसे चांदन अस्पताल लाया गया. जहां काफी प्रयास के बावजूद भी उसे नहीं बचाया जा सका. बाद में पुलिस के सहयोग से मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details