बांका (कटोरिया): कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी पंचायत अंतर्गत बारातरी गांव में मंगलवार की सुबह सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई. मृतककी पहचान 36 वर्षीय ओमप्रकाश यादव के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह ओमप्रकाश घर के ही बगल में बांस काटने गया था. जहां उसे जहरीले सांप ने काट लिया. जख्मी हालत में घर पहुंचने के बाद वो बेहोश हो गया था.
यह भी पढ़ें -पूर्णिया में दुकानदार की मौत, परिजनों का आरोप- हत्या हुई है
अस्पताल में हुआ मृत घोषित
परिजनों की मदद से आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल कटोरिया लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. कृपासिंधु ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद भी परिजन मृत युवक को झाड़-फूंक के लिए चांदन ले गये, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. सूचना के बाद कटोरिया थाना से पहुंचे अवर निरीक्षक महेश कुमार झा और सअनि बिपिन प्रसाद यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.
यह भी पढ़ें -दहेज की आग ने ले ली विवाहिता की जान, कोख में पल रहा था बच्चा
मुआवजा देने की मांग
घटना की सूचना के बाद प्रखंड प्रमुख प्रमोद कुमार मंडल, मुखिया उर्मिला देवी, पैक्स अध्यक्ष बालकृष्ण यादव आदि बारातरी गांव पहुंचे और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया. जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मृतक के आश्रितों को चार लाख रूपये की मुआवजा राशि देने की मांग की है.