बांका: जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडीडीह गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय गुंजेश मंडल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक घास काटने के लिए खेत की तरफ गया था. जहां बिजली की तार के संपर्क में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों के बीच कोहराम मच गया.
बांका: घास काटने गये युवक की करंट लगने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम - बांका पुलिस
बांका के पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडीडीह गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है.
परिजन में मातम
करंट लगने से युवक की मौत
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ किसानों द्वारा वाटर पंप चलाने के लिए बांस के सहारे बिजली ले जाया गया है. और तीन दिन तार टूट कर खेत में गिरा हुआ था. युवक को इस बात की जानकारी नहीं थी. वह अपने खेतों की तरफ गुजर रहा था. जिस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया.
घटना की जानकारी मिलते ही पंजवारा पुलिस गांव पहुंचकर युवक के शव को अपने कब्जे में लिया. और पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा. इधर गांव में मातम पसरा हुआ है.