बांका:जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामकोल गांव के पास रविवार देर शाम सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान ढाकामोड़ निवासी बेचन कुमार के रूप में हुई है.
सातपुर से लौट रहे थे घर
गंभीर रूप से घायल अमिनपुर निवास मो. खुर्शीद को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मृतक बेचन कुमार और घायल मो. खुर्शीद चालक का काम करता है. एक बाइक पर सवार होकर दोनों सातपुर से अपने घर की ओर लौट रहा था.
गंभीर रूप से घायल
पंजवारा थाना क्षेत्र रामकोल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल दोनों युवक को पुलिस वैन से बांका सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक में बेचन को मृत घोषित कर दिया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल मो. खुर्शीद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. पंजवारा थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि दोनों युवक धोरैया की तरफ से पंजवारा की ओर आ रहे थे.
चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इसी दौरान रामकोल गांव के बीच किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल में ही रखा गया है. फिलहाल अज्ञात वाहन और चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और छापेमारी शुरू कर दी गई है.