बांका: जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आमावरण गांव के पलटावरण टोला में कुएं में फिसलकर पत्थर पर सिर टकराने की वजह से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान जगदेव दास के पुत्र शंकर दास दास के रूप में हुई है. मृतक अर्धनिर्मित कुएं के पास पत्थर उठा रहा था. तभी यह हादसा हुआ. हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में सड़क हादसा, दिल्ली से होली मनाने सहरसा जा रहे एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत
परिजनों में कोहराम
परिजनों ने बताया कि शंकर दास घर के पास अर्द्धनिर्मित कुएं के पास पत्थर उठा रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से सिर के बल कुएं में जा गिरा. कुएं में पानी कम था और नीचे चट्टानी पत्थर था. जिसकी वजह से शंकर का सिर सीधे पत्थर से जा टकराया. लोगों ने आनन-फानन में शंकर को बाहर निकाला और कटोरिया अस्पताल लेकर निकले. सिर में अधिक चोट लगने की वजह से उसकी मौत रास्ते में ही हो गई. इसके बावजूद परिजन अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
मृतक के परिवार में पसरा मातम पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की सूचना पाकर कटोरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कटोरिया थाना लाया गया. जहां आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि घटना को लेकर मृतक की पत्नी रूबी देवी के फर्द बयान पर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.