बांका:विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस के अवसर पर समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहयोग से बांका बुनियाद केन्द्र के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी समाहरणालय गेट से गांधी चाैक तक निकाली गयी. जिला कोषागार पदाधिकारी सह समाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक नवल किशोर यादव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया गया.
प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को ऑटिज्म के बारे में जागरुक किया गया. बुनियाद केन्द्र के मैनेजर मुनमुन पांडेय ने बताया कि ऑटिज्म की वजह से बच्चों के ब्रेन का विकास नहीं हो पाता है.
यह जन्मजात बीमारी है. इसके कारण बच्चों के ब्रेन में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है. डिलिवरी के टाइम में ब्रेन में चोट लग जाती है.