बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस: बचपन में ही नजर आने लगते हैं लक्षण, रहें सतर्क - बांका में विश्व ऑटिज्म दिवस

विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस के अवसर पर समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहयोग से बांका बुनियाद केन्द्र के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी.

World Autism Awareness Day in Banka
World Autism Awareness Day in Banka

By

Published : Apr 3, 2021, 10:41 AM IST

बांका:विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस के अवसर पर समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहयोग से बांका बुनियाद केन्द्र के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी समाहरणालय गेट से गांधी चाैक तक निकाली गयी. जिला कोषागार पदाधिकारी सह समाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक नवल किशोर यादव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया गया.

प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को ऑटिज्म के बारे में जागरुक किया गया. बुनियाद केन्द्र के मैनेजर मुनमुन पांडेय ने बताया कि ऑटिज्म की वजह से बच्चों के ब्रेन का विकास नहीं हो पाता है.

यह जन्मजात बीमारी है. इसके कारण बच्चों के ब्रेन में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है. डिलिवरी के टाइम में ब्रेन में चोट लग जाती है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: गोपालगंज में जनप्रतिनिधियों ने बार बालाओं के संग लगाये अश्लील ठुमके

वहीं, शनिवार को बुनियाद केन्द्र में दिव्यांग और सामान्य बच्चों के लिए चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगिता में सफल बच्चों को 5 अप्रैल को पुरस्कृत किया जाएगा.

पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पाने वाले बच्चाें को पटना स्थित दिव्यांग निदेशालय में 9 अप्रैल को पुरस्कृत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details