बांका(कटोरिया): जिले के कटोरिया प्रखंड के जयपुर थाना अंतर्गत कुमरबांक गांव में आर्थिक तंगी से परेशान एक राज मिस्त्री ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम करण यादव (30 वर्ष) ग्राम कुमरबांक बताया गया है. घटना के बाद से मृतक की पत्नी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बांका: आर्थिक तंगी के चलते मजदूर ने खाया ज़हर, इलाज के दौरान हुई मौत - worker committed suicide
बांका के कटोरिया में एक राजमिस्त्री ने आत्महत्या कर ली है. बताया जाता है कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था.
परिजनों के अनुसार करण यादव लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. इससे उबरने के लिए उसने जयपुर थाना के बगल में ही नाश्ते की दुकान भी खोली थी. लेकिन दुकान नहीं चलने के कारण उस पर कर्ज का दबाव और बढ़ गया. इधर उसकी पत्नी भी बार-बार बीमार पड़ रही थी. इन कारणों से वह काफी परेशान था.
देवघर में तोड़ा दम
ग्रामीणों ने बताया कि घरेलू संकट और आर्थिक तंगी से परेशान राजमिस्त्री करण यादव ने कीटनाशक खा लिया. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए देवघर ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.