बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: महिला की गला दबाकर हत्या, हिरासत में पति - वैवाहिक संबंध

लॉकडाउन के बीच घरेलू हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं. डोमेस्टिक वायलेंस की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. एक ताजा मामला बांका में सामने आया है, जहां महिला की हत्या कर दी गई है.

बांका
बांका

By

Published : May 20, 2020, 7:36 PM IST

बांका: जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के मालडा गांव में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. महिला की पहचान मालडा गांव निवासी अविलास पासवान की पत्नी साधना कुमारी के रूप में हुई है. दोनों ने गांव में ही एक साल पहले प्रेम विवाह किया था.

पति-पत्नी में लड़ाई
जानकारी के अनुसार, कुछ समय तक वैवाहिक संबंध ठीक चला. उसके बाद पति महिला को प्रताड़ित करने लगा और रोजाना मारपीट भी करने लगा. मंगलवार को भी विवाहिता के साथ मारपीट की गई थी. पति पर हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

हिरासत में पति
शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है. मालडा गांव पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पूछताछ के लिए पति को भी हिरासत में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details