बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका : आपसी विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या - Woman murdered in Banka

सोमवार रात में गांव के ही गोपाल यादव की पत्नी सुनीता देवी से किसी बात को लेकर महिला की कहासुनी हुई थी. इसके बाद मंगलवार की सुबह नीलम देवी अपनी बेटी के साथ कचरा फेंकने गई थी. इसी दौरान राजेश यादव सहित तीन महिलाओं ने मिलकर नीलम देवी की पिटाई शुरू कर दी. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

बांका
बांका

By

Published : Sep 1, 2020, 5:07 PM IST

बांका:जिले के टाउन थाना क्षेत्र स्थित मजलिसपुर गांव में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद में महिला की हत्या की गई है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.

महिला की पहचान नंदलाल यादव की 40 वर्षीय पत्नी नीलम देवी के रूप में हुई है. सोमवार रात में गांव के ही गोपाल यादव की पत्नी सुनीता देवी से किसी बात को लेकर महिला की कहासुनी हुई थी. इसके बाद मंगलवार की सुबह नीलम देवी अपनी बेटी के साथ कचरा फेंकने गई थी. इसी दौरान राजेश यादव सहित तीन महिलाओं ने मिलकर नीलम देवी की पिटाई शुरू कर दी. साथ ही महिला को दीवार पर धकेल दिया. जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

महिला की पीट-पीटकर कर हत्या
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल लेकर पहुंची. मृतक की बेटी अलका कुमारी ने बताया कि वह अपनी मां के साथ कचरा फेंकने गई थी. तभी राजेश यादव उसकी मां को पीटने लगा. इसके बाद कर्मी देवी, सुनीता देवी और मीनू देवी ने भी पिटाई शुरू कर दी. जिससे उसकी मां की मौत हो गई.

मौके पर जुटी भीड़

'छापेमारी में जुटी पुलिस'
वहीं मृतक के पति नंदलाल यादव ने बताया कि राजेश यादव सहित उनके घर की महिलाओं द्वारा पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. घटना के दौरान वह अपने घर से बाहर था. इसके बाद टाउन थाना को सूचना दी गई. सभी आरोपी घर से फरार हैं. वहीं स्थानीय पुलिस ने बताया कि परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details