बांका: बिहार के बांका (Banka) जिले के अमरपुर थाना इलाके में महिला (Woman Sucide) ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. मृत महिला की पहचान अवधेश सिंह की 27 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी के रूप में हुई है. घटना के वक्त घर में सिर्फ एक छोटा बच्चा था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि महिला के मौत का सही कारण अबतक पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें : नालंदा में मां से झगड़ा होने के बाद बेटी ने कुएं कूदकर दी जान
जानकारी के मुबातिक प्रियंका देवी की शादी 8 वर्ष पूर्व कोइन्धा गांव निवासी अवधेश सिंह के साथ हुई थी. महिला को 6 और 3 वर्ष का दो पुत्र भी है. बड़ा पुत्र चिक्कू कुमार अमरपुर थाना क्षेत्र के गालिमपुर गांव स्थित अपने ननिहाल में रहता है. महिला के साथ तीन वर्ष का पुत्र निक्कू कुमार रहता है. परिवार का भरण-पोषण करने के लिए पति अवधेश सिंह फरीदाबाद में रहकर प्राईवेट जॉब करता है.