बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फोन पर पति से झगड़ा हुआ तो महिला ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग, समेटना पड़ा कई हिस्सों में बंटा शव - महिला ने की आत्महत्या

बिहार के बांका (Banka) में एक महिला ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. पति लालू यादव से फोन पर झगड़ा होने के बाद वह भागलपुर हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन के सामने कूद गई थी.

Train
ट्रेन

By

Published : Aug 13, 2021, 7:45 PM IST

बांका:बिहार के बांका(Banka) जिला में एक महिला ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. दिल्ली में रह रहे पति से महिला का फोन पर झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया. घटना रजौन थाना क्षेत्र के भागलपुर-हंसडीहा रेलखंड पर धौनी रेलवे स्टेशन स्थित चकसफिया रेलवे फाटक के पास घटी.

यह भी पढ़ें-कटिहार में वृद्ध को पीट-पीट कर मार डाला, वजह जान चौंक जायेंगे आप...

मृतका की पहचान लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है. उसके पति का नाम लालू यादव है. वह चकसफिया गांव का रहने वाला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात 26 साल की लक्ष्मी देवी का झगड़ा पति से हुआ था. उसने दिल्ली में रह रहे पति लालू यादव से फोन पर बात की थी. इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई. पति की बातों से नाराज लक्ष्मी देवी रेलवे ट्रैक के पास पहुंची. उसने ट्रेन आने का इंतजार किया. जैसे ही भागलपुर हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन पास आई उसने इंजन के सामने छलांग लगी दी.

ट्रेन से कटने के चलते महिला के शव के कई टुकड़े हो गए और पटरी पर बिखड़ गए. परिजनों को शव के हिस्सों को समेटना पड़ा. धौनी रेलवे स्टेशन प्रबंधक नवीन कुमार ने घटना की जानकारी मिलते ही भागलपुर जीआरपी को सूचना दिया. भागलपुर जीआरपी ने करीब मध्य रात्रि को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वह अपने पीछे एक मासूम बच्ची को छोड़ गई. मृतका का मायका किशनपुर में है. घटना की सूचना पर मायके के लोग भी बेटी के ससुराल पहुंचे.

यह भी पढे़ं-'बचपन के प्यार' के लिए छोड़ रहे घर.. ज्यादातर मामलों में अपहरण के केस हो रहे दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details