बांका जिले में मानसून की पहली बारिश से कई प्रखंड मुख्यालयों की सूरत बिगड़ गई. वहीं, कटोरिया बाजार बारिश के कारण पूरी तरह जलमग्न हो गया. बाजार की सड़कों के साथ-साथ घरों और दुकानों में भी पानी भर गया. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई.
बांका: मानसून की पहली बारिश से जलजमाव की समस्या, कटोरिया बाजार में पानी ही पानी - water logging problem due to rain
मानसून की पहली बारिश में जिले का कटोरिया बाजार पूरी तरह से जलमग्न हो गया. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं, लोगों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है.
बता दें कि इस बारिश के कारण कई मोहल्ले और बाजारों की सड़कें डूब गई. वहीं, कटोरिया बाजार के मेन रोड पर जलजमाव से लोगों को काफी दिक्कतें हुई. लोगों ने बताया कि बाजार से पानी की निकासी नहीं होने के कारण यह हालत हो गई है. बांका रोड तालाब बन गया है. जलजमाव के कारण राशन तक खरीदना मुश्किल हो गया है. इस जलजमाव के कारण बाजार की स्थिति बदतर होती जा रही है.
'अधिकारी देते हैं सिर्फ आश्वासन'
कटोरिया बाजार में जलजमाव की समस्या को लेकर स्थानीय मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले कई सालों से इस समस्या को लेकर प्रखंड और जिला मुख्यालय को लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया जाता है. लेकिन हरेक साल पदाधिकारी काम करवाने का सिर्फ आश्वासन ही देते हैं. इससे जलजमाव के कारण हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.