बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: पानी की समस्या से GNM ट्रेनिंग स्कूल की छात्राओं की बढ़ी मुश्किलें

GNM ट्रेनिंग स्कूल में छात्राओं को पानी नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पानी की किल्लत का कारण भू-जल स्तर में आई गिरावट को बताया जा रहा है.

पानी की समस्या

By

Published : May 20, 2019, 12:31 PM IST

Updated : May 20, 2019, 1:08 PM IST

बांका: जिले में भीषण गर्मी के कारण भू-जल स्तर काफी नीचे चला गया है. इस कारण यहां के लोगों को पानी की समस्या ने जूझना पड़ रहा है. इसका असर जिले के जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल में भी देखने को मिल रहा है. छात्राओं को यहां पानी की किल्लत के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

समय पर नहीं मिलता है पानी
जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल की छात्रा स्वाति कुमारी ने बताया कि गर्मी शुरू होने के साथ ही कॉलेज में पानी की समस्या शुरू हो जाती है. यह समस्या कई महीनों तक चलती है. इस कारण सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. समय से पानी नहीं मिलने के कारण छात्राओं का कोई भी काम समय पर नहीं हो पाता है.

पानी की समस्या से जूझती छात्राएं

पानी की टैंकर से आता है पानी
कॉलेज प्रबंधक ने बताया कि इस समस्या को देखते हुए बांका के सीएस डॉ सुधीर महतो के जरिये पानी का टैंकर उपलब्ध कराया गया है, जिससे पानी की समस्या थोड़ी कम हुई है. बावजूद इसके छात्राओं को परेशानी कम नहीं हुई है. कॉलेज की प्रिंसिपल प्रज्ञा रानी ने कहा कि कॉलेज में पानी की समस्या शुरू से रही है. लेकिन गर्मी के दिनों में ये परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है.

1.5 फीट ज्यादा नीचे गिरा जलस्तर
जिले के कार्यपालक अभियंता डेविड चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार पानी का स्तर 1.5 फीट नीचे चला गया है, जिससे पानी की समस्या ज्यादा हो रही है. इसका मुख्य कारण बालू का उठाव है. यही कारण है कि अगल-बगल के इलाकों में पानी की समस्या काफी हो रही है.

Last Updated : May 20, 2019, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details