बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय के पंचायत सरकार भवन में आपूर्ति पदाधिकारी रामदेव मंडल की अध्यक्षता में प्रखंड की पांच पंचायत के पीडीएस दुकानदारों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई. इसमें, चांदन, बिरनिया, सिलजोरी, कोरिया और गौरीपुर के पीडीएस दुकानदार शामिल रहे.
भीड़ कम करने का उपाय
बैठक में पीडीएस दुकानदारों को अप्रैल से मिलने वाले खाद्यान्न और मुफ्त चावल के वितरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही उन्हें शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अनाज का वितरण करने की व्यवस्था के बारे में बताया गया. प्रत्येक दिन 25 से 30 व्यक्ति को पहले कूपन उपलब्ध करा दिया जाएगा और उसी कूपन के लाभुक को एक दिन बुलाकर अनाज दिया जाएगा, जिससे भीड़ की संभावना कम रहे.
दाल का भी होगा वितरण
साथ ही साथ सूची के आधार पर सभी को क्रमवार अनाज देना सुनिश्चित किया गया है. इसमें पंचायत प्रतिनिधि और वार्ड सदस्य भी दुकानदारों को मदद करेंगे, जिससे दुकानों पर भीड़ और हो हल्ला की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. साथ ही दुकानदारों को भी हिदायत दी गई है कि निर्धारित राशि पर अनाज देने के बाद मुफ्त चावल प्रति यूनिट पांच किलो दिया जाना है. दाल देने की भी बात चल रही है, जिसकी आपूर्ति नहीं की गई है. आने के बाद उसका भी वितरण कर दिया जाएगा.
नाप और राशि सही रहे
बीडीओ और सीओ ने कहा कि इस विपदा की स्थिति में नाप और राशि सही रहनी चाहिए. शिकायत होने पर कार्रवाई निश्चित है. बैठक में बीडीओ दुर्गाशंकर, सीओ शंभू शरण राय, कोरिया मुखिया मालती देवी, सिलजोरी कार्तिक दास, चांदन छोटन मंडल, कालेश्वर यादव, बीरेंद्र दास सहित पांचों पंचायत के पीडीएस दुकानदार भी उपस्थित थे.