बांका: राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से 14 चक्का या उससे अधिक के ट्रकों से बालू और गिट्टी की ढुलाई पर रोक लगाई है. ओवरलोडेड वाहनों पर नियंत्रण और सड़कों, पुलों और आधारभूत संरचनाओं को सुरक्षित रखने के लिए ये कदम उठाया गया था. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा झारखंड से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों पर चेकपोस्ट बनाकर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है. इसके बावजूद प्रतिबंधित वाहनों की आवाजाही धड़ल्ले से जारी है. और इसके एवज में तैनात दंडाधिकारी और पुलिस के जवान अवैध तरीके से पैसे की वसूली करते हैं. मामला भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत भलजोर बॉर्डर का है.
यह भी पढ़ें-बिहार में ओवरलोडिंग का खेल देखिए: देखते ही देखते 14 चक्के का ट्रक बन गया 12 चक्का
अवैध वसूली करते मजिस्ट्रेट का वीडियो वायरल
भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत भलजोर बॉर्डर पर दंडाधिकारी और पुलिस जवानों की तैनाती के बावजूद प्रतिबंधित वाहनों की आवाजाही जारी है. बौंसी थाना क्षेत्र के भलजोर बॉर्डर पर ओवरलोडिंग और 14 चक्के या इससे अधिक चक्के के वाहन से खनिजों का परिवहन हो रहा है. खास बात यह है कि इसमें पासिंग गिरोह के साथ ही बॉर्डर पर जिला प्रशासन के द्वारा तैनात मजिस्ट्रेट भी शामिल रहते हैं. इतना ही नहीं खुलेआम पैसे की वसूली कर प्रतिबंधित वाहनों को जिले में प्रवेश कराते हैं. ऐसा ही एक वीडियो ईटीवी भारत के हाथ लगा है. जिसमें बॉर्डर पर तैनात दंडाधिकारी खुलेआम प्रतिबंधित वाहनों से पैसे लेते दिख रहे हैं.