बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया अंचल कार्यालय का घेराव - अंचलाधिकारी शंभू शरण राय

अंचलाधिकारी शंभू शरण राय ने बताया की ग्रामीणों की ओर से आवेदन दिया गया है. चार जनवरी को गोविंदपुर गांव जाकर स्थल की जांच कर विवाद को सुलझा दिया जाएगा.

Banka
गोविंदपुर गांव में सड़क निर्माण का मामला

By

Published : Jan 2, 2020, 7:13 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 8:35 PM IST

बांका: जिले के चांदन प्रखंड के गोविंदपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर हुए दो पक्षों के बीच विवाद का मामला अंचल कार्यालय तक पहुंच गया है. गुरुवार को एक पक्ष के लोगों ने अंचल कार्यालय पर जाकर प्रदर्शन किया. वहीं, अंचलाधिकारी ने शिकायत पर दोनो पक्षों को मामले का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया है.

ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में किया विरोध प्रदर्शन
बता दें की बीते दिनों गोविंदपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद एक पक्ष ने जमीन की नाप कराने के लिए अंचल कार्यालय में लिखित शिकायत की थी. लेकिन 15 दिन बाद भी कार्यालय की ओर से जमीन की नाप नहीं कराई गई. जिसपर एक पक्ष के लोगों ने अंचल कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया.

अंचल कार्यालय पहुंचा गोविंदपुर गांव में सड़क निर्माण का मामला

क्या है विवाद
गौरीपुर पंचायत के वार्ड 5 के सदस्य लखन प्रसाद यादव ने बताया कि वह गांव में पूर्वजों के समय में बनाई गई सड़क को गली नाली योजना के तहत पक्का करवाना चाहते हैं. लेकिन गांव के प्रमोद यादव, पप्पू यादव, सुबोध यादव पक्का रास्ता नहीं बनवाने दे रहे हैं. लखन ने बताया कि इस संबंध में 15 दिन पहले अंचलाधिकारी को जमीन की नाप कराने के लिए आवेदन दिया था. लेकिन कार्यालय की ओर से नाप नहीं कराई गई. जिससे विवाद बढ़ता जा रहा है. वहीं, दूसरे पक्ष के प्रमोद यादव और सुबोध यादव का कहना है कि जहां सड़क निर्माण किया जा रहा है. वह जमीन सिकमी है. जिसपर सड़क निर्माण कर उसे बेचने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी देते ग्रामीण

'चार जनवरी तक सुलझा दिया जाएगा मामला'
अंचलाधिकारी शंभू शरण राय ने बताया की ग्रामीणों की ओर से आवेदन दिया गया है. चार जनवरी को गोविंदपुर गांव जाकर स्थल की जांच कर विवाद को सुलझा दिया जाएगा. अगर विपक्षी लोग समझाने पर मान जाते हैं तो अच्छी बात है. वरना जमीन की पैमाइश की जाएगी.

Last Updated : Jan 2, 2020, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details