बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: एक बार फिर नगर निगम के मेयर बने विजय सिंह, डिप्टी मेयर के पद पर चुने गए सूरज राय - मेयर बने विजय सिंह

गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में समाहरणालय में मेयर और डिप्टी मेयर के पद को लेकर चुनाव कराया गया. जिसमें एक बार फिर से विजय सिंह कटिहार के मेयर बनाए गए. वहीं सूरज राय नए डिप्टी मेयर बनाए गए हैं.

Banka
Banka

By

Published : Aug 20, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Aug 22, 2020, 1:51 AM IST

कटिहार: नगर निगम के मेयर के पद पर एक बार फिर विजय सिंह ने जीत हासिल की है. वहीं सूरज राय नए डिप्टी मेयर चुने गए हैं. अविश्वास प्रस्ताव के कारण पिछले 6 महीने से नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का पद खाली था. 45 वार्ड पार्षदों में से विजय सिंह को 23 वार्ड पार्षद मेयर का मत प्राप्त हुआ. वहीं डिप्टी मेयर सूरज राय को कुल 28 वार्ड पार्षदों का मत प्राप्त हुआ है.

बता दें कि नगर निगम के मेयर विजय सिंह और डिप्टी मेयर मंजूर खान पर अविश्वास प्रस्ताव लगने के बाद दोनों अपनी कुर्सी गंवा बैठे थे. जिसके बाद पिछले 6 महीने से नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर की कुर्सी खाली थी. गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में समाहरणालय में मेयर और डिप्टी मेयर के पद को लेकर चुनाव कराया गया. जिसमें एक बार फिर से विजय सिंह कटिहार के मेयर बनाए गए. वहीं सूरज राय नए डिप्टी मेयर बनाए गए हैं.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ चुनाव

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
45 वार्ड पार्षदों वाले कटिहार नगर निगम में मेयर विजय सिंह को कुल 23 मत मिले. वहीं विपक्ष में 22 वोट पड़े. साथ ही डिप्टी मेयर के लिए सूरज राय को 28 वोट तो विपक्षी उम्मीदवार को 17 वोट प्राप्त हुए. चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय के आसपास धारा 144 लगाई गई थी. साथ ही सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे.

देखें रिपोर्ट

सभी पार्षदों के साथ मिलकर करेंगे काम
विजयी होने के बाद मेयर विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया यह जिले के लोग और वार्ड पार्षदों की जीत है. उन्होंने बताया 2018 से ही अविश्वास के खेल में कटिहार नगर निगम के विकास कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी. शहरी क्षेत्र के लोग त्राहिमाम कर रहे थे. सभी काफी लोग परेशान थे. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में शहरी क्षेत्र के विकास के लिए सभी पार्षदों के साथ मिलकर काम करेंगे.

Last Updated : Aug 22, 2020, 1:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details