बांका:जिले के बेलहर थाना क्षेत्र से अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृत युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. युवक का शव नहर के पानी में झाड़ियों में पड़ा हुआ था. जिसका सिर्फ कपड़े और पैर दिखाई दे रहा था. जिसपर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर बेलहर पुलिस ने पानी से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा है.
यह भी पढ़ें:-राम मंदिर के लिए दान पर बोले बलियावी- हर व्यक्ति को है धार्मिक स्वतंत्रता
अज्ञात शव हुआ बरामद
जानकारी के अनुसार मंगलवार को बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीनगर मिशन के पास बदुआ जलाशय के पूर्वी मुख्य नहर से एक अज्ञात 35 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकाल कर थाना ले गई. हालांकि शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. मृत युवक सफेद कुर्ता, हरा एवं कत्थई रंग की टी-शर्ट और उसी रंग का स्वेटर पहने हुए है. शरीर पर किसी प्रकार के जख्म का निशान या दाग नहीं है.
यह भी पढ़ें:-बेटियों को लेकर बदलें सोच- 'लड़कियां बोझ नहीं, वो परिवार चला रही हैं'
पहचान के लिए स्थानीय लोगों से की जा रही पूछताछ
बेलहर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया नशे की हालत में पानी में गिरने से मौत होने की संभावना नजर आती है. हालांकि यह जांच का विषय है. मृत युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिली है. यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. युवक की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.