बांका: बिहार के जिले में सोमवार को आम के बगीचे से अज्ञात अधेड़ का शव बरामद (Unknown Dead Body Found) हुआ है. अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव रजौन थाना क्षेत्र (Rajoun Police Station) के पुनसिया के समीप नहर किनारे आम के बगीचे से मिला है. अधेड़ के शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही शव की शिनाख्त करने में भी जुट गई है.
ये भी पढ़ें-Banka Crime News: नाले के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या
दरअसल, पुनसिया के कुछ लोग धान की फसल देखने के लिए बहियार निकले थे. नहर के किनारे आम के बगीचे में लोगों की नजर शव पर पड़ी जो काफी फूली हुई थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस अधेड़ के शव की पहचान करने में जुटी हुई है.