बांका(चांदन):चांदन पंचायत के शर्मा टोला के 81 वर्षीय वृद्ध केदार शर्मा को अपने भतीजे सूरज शर्मा को अपराधियों को अड्डा बनाने से मना करना महंगा पड़ गया. अपराधियों के जमावड़ा लगाने से मना करने पर वृद्ध के सगे भतीजे सूरज शर्मा ने पत्थर और ब्लेड से मार कर उनका हत्या करने का प्रयास किया.
बांका: भतीजे ने चाचा को चाकू मारकर किया जख्मी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - केदार शर्मा घायल
चांदन पंचायत के शर्मा टोला में एक भतीजे ने चाचा को चाकू मारकर घायल कर दिया. इसके बाद परिजनों ने घायल को इलाज कते लिए अस्पात में भर्ती करवाया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार चांदन के शर्मा टोला निवासी केदार मिस्त्री चांदन रेलवे स्टेशन के बगल नीमा बहियार में अपनी बागवानी देखने गया था. पिछले 15 दिनों से केदार शर्मा का भतीजा सूरज शर्मा अन्य अपराधियों के साथ वहीं बगीचे में अड्डा जमा रहा था. अपराधियों के साथ जमावड़ा लगाना केदार मिस्त्री को अच्छा नहीं लग रहा था. जिसका उन्होंने विरोध किया. चाचा के विरोध से आगबबूला सूरज शर्मा ने बगीचा पहुंच कर अपने चाचा पर पिस्तौल तान दी. इसके बाद उनके साथ जमकर मारपीट की गई और उसको गंभीर रुप से घायल हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने घायल को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पाल में भर्ती करवाया. जहां उनका इलाज जारी है. जानकारी के अनुासर सूरज शर्मा का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई मामलों का वांछित अपराधी है, जिसकी तलाश बांका और देवघर की पुलिस कर रही है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.