बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भदरिया गांव के दो युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है. बांका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर भागलपुर के सजौर थाना क्षेत्र स्थित मोदी मोड़ के समीप ट्रक ने जुगाड़ गाड़ी को सीधी टक्करमार दी. जिसके चपेट में आकर दो युवक की मौत हो गई. दोनों मृतक युवकों की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के भदरिया गांव निवासी मानन दास उर्फ फौजी हरिजन के 17 वर्षीय पुत्र अखिलेश हरिजन और इसी गांव के नंदु कापरी के 16 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें -जहानाबाद: बाइक की ठोकर से व्यक्ति की मौत, BDO ने परिजनों को दिया सहायता राशि
दो की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
जानकारी के अनुसार, अखिलेश बोरा में बालू भरकर अपने जुगाड़ गाड़ी से अमन के साथ बालू बिक्री करने के लिए भागलपुर जिला के मोदीपुर जा रहा था. तभी मोदीपुर मोड़ के समीप सामने से आ रही ट्रक ने अनियंत्रित होकर जुगाड़ गाड़ी में टक्कर मार दी. मौके पर ही दोनों युवक की मौतहो गयी. वहीं, टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक अपनी वाहन लेकर फरार हो गया. लेकिन अंधरी नदी के समीप ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गयी. दोनों बालकों की मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गयी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल यह भी पढ़ें -पटना से सिलीगुड़ी जा रही बस अररिया में पलटी, दर्जनों यात्री घायल
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
भदरिया के ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अखिलेश पांच भाइयों में सबसे छोटा था और मृतक बुधवार को ही बौंसी स्थित सीएनडी विधालय से मैट्रिक की परीक्षा देकर अपने घर आया था. अपने सहपाठी अमन कुमार के साथ बालू की बिक्री करने गया था. जबकि अमन कुमार का माता-पिता विकलांग हैं और अमन का बड़ा भाई दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. दोनों युवक का शव भागलपुर से भदरिया गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. घटना के बाद पूरे भदरिया गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.