बांका:बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) कानून लागू है. बावजूद इसके राज्य में शराब खरीदने और बेचने का अवैध धंधा जारी है. ताजा मामला बांका जिले का है. जहां से पुलिस ने विदेशी शराब की 2940 बोतलों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. इस बार तस्करों ने शराब तस्करी के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया था. बड़ी चालाकी से ट्रैक्टर में गिट्टी के नीचे कार्टन में शराब की बोतलें छिपाकर रखी थी. लेकिन पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें:गाड़ी में युवा JDU उपाध्यक्ष का फर्जी बोर्ड लगाकर पटना में शराब की तस्करी, दो गिरफ्तार
चांदन-बांका वाली सड़क बनी सेफ जोन:बांका जिले मेंशराब तस्करों के लिए चांदन-बांका वाली सड़क सेफ जोन बन गया है. बीते गुरुवार को भी चांदन पुलिस ने 1598 बोतल विदेश शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया था. आज शुक्रवार को फिर इसी मार्ग पर दो शराब तस्कर पकड़े गए. जानकारी के अनुसार चांदन-देवघर सड़क मार्ग के दर्दमारा चेक पोस्ट के समीप थानाध्यक्ष नसीम खान वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी गिट्टी से लोडेड दो ट्रैक्टर को वाहन चेकिंग के लिए रोका गया. चेकिंग के दौरान गिट्टी के नीचे विदेशी शराब बरामद हुआ.