बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार के पास से 2.5 लाख रुपये बरामद - बिहार क्राइम न्यूज

राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. चेकिंग अभियान तेज कर निगरानी रखी जा रही है.

banka
banka

By

Published : Oct 13, 2020, 10:25 PM IST

बांका(कटोरिया):विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए उड़नदस्ता टीम ने मंगलवार को चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक सवार के पॉकेट से ढाई लाख रुपये बरामद किए. बाइक चालक का नाम धनेश्वर शाह बताया जा रहा है. उड़नदस्ता टीम का नेतृत्व टीम लीडर सह सुईया थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय कर रहे थे. जिसमें पुलिस बल भी शामिल थे.

सुईया थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय ने बताया कि कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर महेशमारा जंगल के समीप पुलिस बलों के साथ चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में तारापुर की ओर जा रहे बाइक चालक धनेश्वर साह की जब तलाशी ली गई, तो उसके पॉकेट से 2 लाख 50 हजार रुपये बरामद हुए. बरामद रुपये के बारे में पर्याप्त साक्ष्य या कागजात नहीं दिखाए जाने के कारण रुपयों को बांका ट्रेजरी में जमा कर दिया गया है.

सोमवार को कार में मिले थे 75 हजार
बता दें कि विगत 12 अक्टूबर सोमवार को भी उड़नदस्ता टीम लीडर देवेंद्र कुमार राय ने सतलेटवा चौक के निकट एक कार की तलाशी में 75 हजार रुपये बरामद किए थे. उक्त रकम को लेकर बेलहर थाना क्षेत्र के साहबगंज बाजार निवासी सुबोध कुमार का पुत्र अमन कुमार कार से देवघर जा रहा था. जांच के क्रम में उड़नदस्ता टीम ने ये कार्रवाई की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details