बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: बाबा के दर पर पहुंच रहे किन्नर कांवड़िए, देश की उन्नति की कर रही हैं कामना - bihar news

कांवड़िया किन्नरों ने बताया कि 2013 से बाबा के दरबार मे जलार्पण कर रहे है. हमारी कोई भी समस्या हो बाबा भोलेनाथ को याद करते ही दूर हो जाती है. हमलोग बाबा से अपने लिए कुछ नही मांगते, बल्कि अपने देश के सुख शांति और उन्नति की कामना करते हैं.

किन्नर कांवड़ के साथ पहुंची बाबाधाम

By

Published : Jul 28, 2019, 7:58 PM IST

बांका: जिले में इस बार जयपुर के किन्नरों की टोली भी कांवड़ लेकर बाबाधाम पहुंची. जहां किन्नरों ने बड़े ही श्रद्धाभाव से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और देश के उन्नति के लिए बाबा से कामना की. उन्होंने देश में आतंकवाद, नकस्लवाद और जाति-धर्म को गलत बताया.

किन्नर कांवड़ के साथ पहुंची बाबाधाम

कांवड़िया किन्नरों को देखकर लोग भी हुए उत्साहित
सावन का महीना आते ही कांवड़िया विभिन्न राज्यों और शहरों से बाबाधाम को पहुंचते हैं. इस बार जिले में रविवार को सुबह चांदन प्रखंड के गोड़ियारी नदी में दर्जन भर किन्नर की टोली कांवड़ लेकर पहुंची. इस टोली ने सभी कांवड़ियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. वहीं ग्रामीण भी इस किन्नर कांवड़िया की बाबा के प्रति उत्साह को देखकर काफी उत्साहित नजर आये. बता दें कि तीन दिन पहले यह किन्नर सुल्तानगंज से जल लेकर बाबाधाम के लिए चली थी. इसके बाद गोड़ियारी नदी पहुंचकर उत्साह के साथ सभी ने एक साथ बाबा भोले का जयकारा लगाया.

किन्नर कांवड़ के साथ पहुंची बाबाधाम

2013 से यह टोली कर रही हैं बाबा को जलार्पण
इस टीम में सोनी, रेखा, जहानाबाद, चमचम और पायल जयपुर राजस्थान की ओर से करीब दर्जन भर किन्नर पूरे उत्साह के साथ सभी नियम का पालन करते हुए आते हैं. कांवड़िया किन्नरों ने बताया कि सुल्तानगंज से चलते-चलते उन्हें जो थकान मिली थी वह इस नदी में उतरते ही मिट गई. हमलोग 2013 से बाबा के दरबार मे जलार्पण कर रहे हैं. हमारी कोई भी समस्या हो बाबा भोलेनाथ को याद करते ही दूर हो जाती है. हमलोग बाबा से अपने लिए कुछ नहीं मांगते, बल्कि अपने देश की सुख, शांति और उन्नति की कामना करते हैं. हम बाबा से इतना ही मांगते हैं कि देश में आतंकवाद, नकस्लवाद और जाति-धर्म खत्म हो. हमारा देश दिन- दुगुनी और रात चौगुनी तरक्की करता रहे.

किन्नर कांवड़ के साथ पहुंची बाबाधाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details