बांका:बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का दौर जारी है. कोरोना महामारी के बीच चुनाव को सफलतापुर्वक सम्पन्न कराने के लिए मास्टर ट्रेनर लगातार अधिकारियों से लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण देने में जुटे हैं. चार दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में प्राइमरी से लेकर हाईस्कूल तक के शिक्षकों को बारी-बारी से प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण का दौर जारी, अधिकारियों और शिक्षकों को किया जा रहा प्रशिक्षित - डी थ्री मॉडल
कोरोना महामारी के बीच होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिलेभर में प्रशिक्षण का दौर जारी है. अधिकारियों से लेकर शिक्षकों तक हो चुनाव के विभिन्न बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है.
चुनाव में पहली बार डी थ्री का होगा प्रयोग
मास्टर ट्रेनर ने सभी शिक्षकों को बताया कि पहली बार विधानसभा में चुनाव में बेल निर्मित डी थ्री मॉडल को अपनाया जा रहा है. साथ ही इवीएम के कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवी पैट के कनेक्शन की प्रक्रिया, उससे जुड़ी कठिनाई और उसके समाधान के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में उपस्थित सभी शिक्षकों को कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार मास्क, सैनिटाइजर, साबुन और सामाजिक दूरी के पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराने की जानकारी दी गई.
आदर्श आचार संहिता की दी गई जानकारी
समाहरणालय सभागार में भी उप निर्वाचन अधिकारी की ओर से लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. गुरुवार को भी अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता से जुड़े विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया. साथ ही बताया कि चुनाव के दौरान अधिकारियों को आचार संहिता का उल्लंघन न हो पाए इस पर पैनी नजर रखनी है. उल्लंघन करने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर उम्मीदवारों तक कार्रवाई की जाएगी. आदर्श आचार संहिता के बारे में जानना सभी अधिकारियों के लिए जरूरी है. चुनाव आयोग की ओर से प्रेस नोट जारी होने के बाद से ही आचार संहिता लागू हो जाता है. अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है कि वह इसका पालन कराएं.