बांका:जिले के बेलहर-बांका मुख्य मार्ग स्थित धरतीथान गांव के समीप पुलिया ध्वस्त हो जाने से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है. तीन दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने इस पुलिया की मरम्मत को लेकर कोई पहल नहीं की. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ध्वस्त पुलिया पहले से ही जर्जर थी. इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय प्रशासन और पथ निर्माण विभाग को कई बार दी थी.
बांका-बेलहर मुख्य मार्ग पर पुलिया ध्वस्त, आवागमन बाधित - banka belhar main road
बेलहर-बांका मुख्य मार्ग पर पुलिया ध्वस्त हो जाने से आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
बता दें कि, स्थानीय लोगों द्वारा संबंधित विभागों को बार बार बताने के बाद भी मामने पर संज्ञान नहीं लिया गया. इसी के परिणाम स्वरुप भारी वाहनों के गुजरने से पुलिया ध्वस्त हो गया. इस पुलिया के ध्वस्त होने से प्रखंड के दर्जनों गांवों के साथ-साथ जिला मुख्यालय और शंभुगंज, अमरपुर प्रखंड का संपर्क भंग हो गया है. इसके कारण बीमार और घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस वाहन तक यहां से नहीं गुजर सकती है.
विभाग को करााय गया अवगत
प्रखंड और जिला मुख्यालय आवागमन के लिए लोगों को करीब 30 किलोमीटर का सफर तय कर कटोरिया या मुंगेर जिला के असरगंज से शंभुगंज होकर जाना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने पथ निर्माण विभाग से अविलंब पुलिया निर्माण कार्य शुरु करने की मांग की है. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज मुर्मू ने बताया कि पुलिया के ध्वस्त होने के बारे में विभाग को अवगत करा दिया गया है. विभाग ने जल्दी ही इसे बनाने का आश्वासन भी दिया है. ताकि लोगों के आवागमन की समस्या को दूर किया जा सके.